राजनांदगांव। ट्रक का वाइपर खराब होने के कारण बारिश के दौरान ट्रक चालक को सड़क साफ नहीं दिखी। ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। उसी हादसे को देख रहे एक कार चालक ने रोटरी जंक्शन को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। बायपास मोड़ रोटरी जंक्शन के पास हुए इन दोनों सड़क हादसों में ट्रक और कार चालक बाल-बाल बच गए उन्हें मामूली चोटें आई है। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों हादसे सोमवार सुबह नेशनल हाईवे पर बने रोटरी जंक्शन बाइपास मोड़ में हुए है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 4 बजे तेज बारिश हो रही थी। इसी दौरान एक ट्रक लोहे के पाइप लोड कर नागपुर से भिलाई की दिशा में जा रहा था। ट्रक का वाइपर खराब होने के कारण ट्रक चालक को रोटरी जंक्शन के पास सामने की सड़क नहीं दिखी। लोहे के पाइप से भरा ट्रक पलट गया। बाल-बाल बचे ड्राइवर ने पुलिस को यही जानकारी दी। हादसे वाली जगह पर दूसरी दिशा से आ रही कार ने रोटरी जंक्शन को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। कार चालक उसी हादसे को देख कर कार चला रहा था तभी रोटरी जंक्शन से टकरा गया। हादसे के बाद वहां पर लगी लोहे की रेलिंग को 10 मीटर तक हटाया गया जिससे वाहन चालकों को गाड़ी मोड़ने में आसानी होगी।