राजनांदगांव।राजनांदगांव से घुमका की ओर जाने वालीजागीरदार ट्रेवल की यात्री बस अनियंत्रित होकरग्राम तिलाई और खैर सिटी के बीचपेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में करीब 20 से 25 यात्री घायल हुए। वहीं दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानी लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजा। वहीं घटना स्थल पर हमारे राजनांदगांव संवाददाता ने मौके का जायजा लिया। जिसमें यह पाया गया कि इस बस का रजिस्ट्रेशन 2008 में हुआ था और यह बस लगभग कंडम स्थिति में है।