Wednesday, July 30, 2025
More

    राजनांदगांव : सुशासन तिहार अंतर्गत जिले में हो रहा समाधान शिविरों का आयोजन

    राजनांदगांव। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप जिले के नागरिकों की शिकायतों एवं मांगों के निराकरण के लिए सुशासन तिहार अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत प्रदेश में सुशासन की सशक्त स्थापना, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण में 30 मई 2025 तक शिकायतों एवं मांगों के निराकरण के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कुल 68 समाधान शिविरों का आयोजन हो रहा है। शिविरों में नए आवेदन भी लिए जा रहे और जिन आवेदनों का समाधान शिविर संभव हो रहा है, उनका मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है।

    • सुशासन तिहार अंतर्गत अंतर्गत जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पंचायत उपरवाह में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत उपरवाह, मोहंदी, भदेरानवागांव, सलोनी, भेण्डरवानी, गोपालपुर, बिजेतला, मुरमुंदा, बिरेझर, चारभांठा, मुडपार मि., कलडबरी के ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण किया गया। जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत ढारा, कन्हारगांव, देवकट्टा, शिवपुरी, सलोनी, रीवागहन, घोटिया, तोतलभर्री, कलकसा, भैंसरा के ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए ग्राम ढारा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इसी तरह नगर पंचायत लाल बहादुर नगर से प्राप्त आवेदकों के निराकरण के लिए महिला भवन में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। नगर पंचायत घुमका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 5 तक के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 3 बाजार चौक तथा नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5, 6, 9, 10, 11, 12, 13 से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए चिखली स्कूल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

    समाधान शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन किया गया तथा गर्भवती माताओं की गोदभराई की गई। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने तथा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए स्टॉल लगाया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, मधुमेह का परीक्षण कराया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया। वही आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, मछली पालन, पशुधन विकास, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, जिला सहकारी, श्रम विभाग, आयुर्वेद विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों को प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारियों ने निराकरण का वाचन किया। शिविर में राशन कार्ड, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, लर्निंग लाईसेंस सहित विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री वितरण कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!