राजनांदगांव । कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में अद्र्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम सुधारने के लिए दो पालियों में जिले के प्राचार्यों, बीईओ, गणित एवं अंगे्रजी विषय के शिक्षकों की बैठक ली। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने सभी प्राचार्यों से कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष तौर पर ध्यान देते हुए कार्य करें। उन्होंने इसके लिए सभी प्राचार्यों को कड़ी मेहनत करने के निर्देश दिए। उन्होंने संतोषजनक परीक्षा परिणाम प्राप्त नहीं करने वाले स्कूलों के प्रति नाराजगी जाहिर की। 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट होना चाहिए। इसके लिए बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करते हुए कार्य योजना बनाकर प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करें और अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जिले के स्कूलों का परीक्षा परिणाम बेहतर होना चाहिए। शिक्षक बच्चों के भविष्य को संवारने का कार्य करते है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लेकर आते है। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों को विशेष तौर पर ध्यान देते हुए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की उपस्थिति कक्षाओं में नियमित होनी चाहिए। बच्चों का सिलेबस समय पर पूर्ण कर पूर्व वर्षो के प्रश्न पत्रों को हल कराने के लिए अभ्यास कराने कहा। विद्यार्थियों के कमजोर विषय पर अवकाश के दिनों में पढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बोर्ड कक्षाओं के बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर प्रतिदिन परीक्षा की तैयारी कराने के लिए प्रश्नों को हल कराना चाहिए।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने अद्र्धवार्षिक परीक्षा परिणामों की विकासखंडवार गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्कूलवार और विषयवार निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप परिणाम प्राप्त होना चाहिए। पढ़ाई में कमजोर बच्चों के पालकों से चर्चा कर बच्चों को प्रोत्साहित करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि बोर्ड की परीक्षा के लिए विशेष तौर पर बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें। टेस्ट के माध्यम से उनकी पढ़ाई की मानिटरिंग करते रहे। बच्चों की पढ़ाई में प्रगति दिखाई देनी चाहिए। उन्होंने ऑनलाईन कक्षा एवं प्रश्न बैंक, कक्षा दसवीं व बारहवीं हेतु वर्ष 2025-26 का लक्ष्य वार कमजोर विषयों और 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की जानकारी तथा तैयारी की समीक्षा की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, डीएमसी श्री सतीश ब्यौहारे, परियोजना अधिकारी साक्षरता श्रीमती रश्मि सिंह, एडीपीओ रोहित सिन्हा, एपीसी पी आर झाड़े, एपीसी श्री रफीक अंसारी, एपीसी श्री आदर्श वासनिक, एपीसी श्री मनोज मरकाम, एपीसी श्री केपी विश्वकर्मा, एपीसी श्रीमती प्रणिता शर्मा सहित सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।





