Friday, January 9, 2026
More

    राजनांदगांव: 7.46 लाख की अवैध शराब व कार जप्त ,दो आरोपी गिरफ्तार

    राजनांदगांव। अवैध शराब परिवहन पर बसंतपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब जप्त की है। कार्रवाई में पुलिस ने कुल 272.100 बल्क लीटर शराब, एक टोयोटा अल्टिस कार (CG 04 JF 1800) और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जप्त सामान की कुल कीमत 7,46,414 रुपये आंकी गई है।

    जप्त शराब मध्यप्रदेश निर्मित पाई गई, जिसमें मेकडावल नंबर-01, सिग्नेचर प्राइम, ब्लेंडर्स प्राइड, ओल्ड मॉन्क, रॉयल स्टैग सुपीरियर, गोवा व्हिस्की सहित बड़ी मात्रा में देशी-विदेशी ब्रांड शामिल हैं।

    पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश और एएसपी राहुल देव शर्मा, सीएसपी वैशाली जैन एवं पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में अवैध नशीले पदार्थों पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान 5 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि काला रंग की टोयोटा अल्टिस कार में भारी मात्रा में शराब भरकर तुंडीबोद से राजनांदगांव लाया जा रहा है।

    आरके नगर चौक पर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक भागने लगा। पीछा कर ठाकुरटोला चौक के पास घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा गया।

    गिरफ्तार आरोपियों के नाम—

    मनोज आचार्य (38) निवासी बोरसी, दुर्ग

    रोशन साहू (26) निवासी धौराभांठा, बेमेतरा

    दोनों आरोपी कई जिलों में आपराधिक मामलों में शामिल पाए गए हैं, जिनमें आबकारी एक्ट, जुआ एक्ट और आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज है।

    मुख्य आरोपी फरार

    प्रकरण में प्रमुख आरोपी पम्मे सरदार सहित अन्य की तलाश जारी है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित की है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!