Monday, July 28, 2025
More

    राज्य के 3री, 6वीं और9वीं के बच्चों का समग्र शैक्षणिक मूल्यांकन 4दिसंबर को।

     

     

    रायपुर :राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद   द्वारा  परख सर्वेक्षण 2024 का आयोजन 4 दिसंबर को किया जाएगा।.जिसे इस बार परख नाम दिया गया है.। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य बच्चों के समग्र शैक्षणिक प्रदर्शन का मूल्यांकन करना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों के मूल्यांकन से संबंधित मापदंड स्थापित करना है। इस बार के  सर्वेक्षण में कक्षा 3, 6 और 9 के छात्र शामिल होंगे।जो उनकी पिछली कक्षाओं में अर्जित दक्षताओं पर आधारित होगा।. परीक्षा में प्रश्न ओएमआर शीट के माध्यम से बहुविकल्पीय प्रारूप में बच्चों को मिलेंगे।. यह सर्वेक्षण न केवल बच्चों की दक्षता का आकलन करेगा, बल्कि राज्यों की शैक्षणिक रैंकिंग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बता दें कि एनएएस 2021 के परिणामों में अंतिम स्थान पर रहने वाले राज्यों के लिए यह सर्वेक्षण अपनी रैंकिंग सुधारने का अवसर देता है।. राज्यों की रैंकिंग का उपयोग शैक्षिक योजनाओं में किया जाता है.। ऐसे में इस बार सभी राज्यों का प्रयास है कि वे सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन कर शैक्षिक रैंकिंग में अपनी स्थिति में सुधार कर सके।. साथ ही परख का उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन का समग्र मूल्यांकन करना है.। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्रों के मूल्यांकन से संबंधित मानकों और दिशानिर्देशों को स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!