रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उरला थाना क्षेत्रांतर्गत संतोषी नगर, बीरगांव स्थित बड़ा तालाब के पास गांजा बिक्री की फिराक में घूम रहे एक किशोर को पुलिस ने रंगे हाथों गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए किशोर के कब्जे से करीब 3.994 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है जिसकी बाजार कीमत लगभग 40 हजार रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना उरला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। गिरफ्तार किया गया आरोपी विधि के साथ संघर्षरत बालक है, जिसे पुलिस ने मौके से गांजा के साथ दबोचा। इस मामले में थाना उरला में अपराध क्रमांक 117/25 धारा 20बी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।