Friday, January 9, 2026
More

    रायपुर में आज टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 2nd ODI मैच

    रायपुर। टीम इंड‍िया ने रांची में 17 रनों से रोमांचक मुकाबले के बाद आज साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ रायपुर में खेलने उतर रही है. जहां टीम की नजर 2-0 से अजेय बढ़त बनाकर सीरीज जीतने पर होगी. वहीं टीम इंडिया इस मुकाबले में अपनी प्लेइंग XI में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी. भारत के लिए सबसे अच्छी बात है कि विराट कोहली रांची में शतक जड़ चुके और रोहित शर्मा बैक टू बैक 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं.पहले वनडे में बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम उसी लय को बुधवार के मैच में दोहराना चाहेगी. केएल राहुल की अगुआई में भारत ने रांची में खेले गए रोमांचक मुकाबले में 17 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल की थी. रायपुर वनडे के लिए राहुल प्लेइंग XI को लेकर ज्यादा च‍िंंत‍ित नहीं होंगे , लेकिन खिलाड़ियों को रोटेट करने और नए चेहरों को मौका देने के लिए एक-दो बदलाव किए जा सकते हैं. देखना होगा हेड कोच गौतम गंभीर प्लेइंग 11 को लेकर क्या कोई सरप्राइज देते हैं. दूसरे वनडे के लिए भारत वाशिंगटन सुंदर को बाहर बैठाकर नीतीश राणा को मौका दिया जा सकता है. रांची में सुंदर से कप्तान राहुल ने सिर्फ तीन ओवर ही गेंदबाजी कराई और स्पिन विभाग में जडेजा व कुलदीप को तरजीह दी. बल्ले से भी सुंदर कुछ खास नहीं कर सके और नंबर 5 पर उतरकर 19 गेंदों में सिर्फ 13 रन ही बना पाए. केएल राहुल टीम की बल्लेबाजी से काफी खुश होंगे और लाइन-अप में छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. पहले वनडे में लंबे अंतराल के बाद वनडे टीम में लौटे ऋतुराज गायकवाड़ को रांची में सिर्फ 5 रन पर आउट होने के बावजूद एक और मौका मिलने की पूरी उम्मीद है. ऐसे में ऋषभ पंत के अलावा त‍िलक वर्मा भी बेंच पर बैठे हुए दिखेंगे. रेड्डी की वापसी से पेस बॉल‍िंग अटैक विभाग मजबूत होगा, जिसमें अर्शदीप, प्रसिद्ध और राणा शामिल रहेंगे. ऐसे में स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा पर होगी. अगर भारत एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतरने का फैसला करता है और किसी तेज गेंदबाज को आराम देने का सोचता है, तो कृष्णा को बाहर बैठाकर सुंदर को शामिल किया जा सकता है, हालांकि इसकी संभावना काफी कम है. रायपुर में वैसे आज तक केवल एक ही वनडे 21 जनवरी 2023 में हुआ था. जहां भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.

     

     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!