नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं। रुझान में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है। नई दिल्ली सीट से AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं। जंगपुरा से मनीष सिसोदिया ने भी हार स्वीकार की है। फिलहाल, वोटों की काउंटिंग चल रही है। दिल्ली में कुल 70 सीटें हैं और बहुमत के लिए 36 सीटें होना जरूरी है। रुझानों में बीजेपी का ‘कमल’ 47 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। आम आदमी पार्टी की ‘झाड़ू’ पिछड़ गई है। सिर्फ 23 सीटों पर आगे है। जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार ‘जीरो’ पर सिमटते नजर आ रही है। दिल्ली में बीजेपी ने पहली बार 1993 में जीत हासिल की थी। राष्ट्रीय राजधानी में 27 साल से बीजेपी वनवास झेल रही है। सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी चुनाव जीत गई हैं। वे इस सीट से दूसरी बार जीती हैं। उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को चुनाव हरा दिया है। बीजेपी के पास कौन-कौन हैं बड़े चेहरे? नई दिल्ली सीट से चुनाव जीते बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, दिल्ली के लोगों ने पीएम मोदी पर अपना भरोसा दिखाया है और मैं इसका श्रेय उन्हें और दिल्ली के लोगों को देता हूं। हमें पिछले 10 साल से उनका साथ नहीं मिल पा रहा था। अब दिल्ली में जो सरकार बन रही है, वो पीएम मोदी के विजन को लेकर आएगी। मैं पीएम मोदी को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने समय दिया। मैं इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को देता हूं। नई दिल्ली सीट से चुनाव जीते BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- ‘जय श्री राम’. दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी कर रही बीजेपी के पास कई मजबूत चेहरे हैं, जो मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल हो सकते हैं। इनमें सबसे पहला नाम परवेश वर्मा का है, जो पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। क्या पुराने नेता को मिलेगा मौका? बीजेपी की लिस्ट में एक और दमदार नाम कपिल मिश्रा का है, जो करावल नगर सीट से लड़ रहे हैं और रुझानों में आगे हैं। कांग्रेस से बीजेपी में आए अरविंदर सिंह लवली भी गांधी नगर सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन फिलहाल पीछे चल रहे हैं। इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रोहिणी से लगातार जीतने वाले विजेंद्र गुप्ता भी सीएम पद के लिए मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।