Tuesday, July 29, 2025
More

    राहुल गांधी ने छग कांग्रेस के आदिवासी नेताओं की ली बैठक

    रायपुर। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को नई दिल्ली में देशभर के आदिवासी समुदाय से जुड़े कांग्रेस नेताओं और विधायकों के साथ बैठक की। इस अहम बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत कांग्रेस के आदिवासी विधायक और नेता शामिल हुए। मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में कांग्रेस के आदिवासी नेताओं ने सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक अधिकारों को लेकर विचार रखे और समुदाय के सामने खड़े प्रमुख मुद्दों पर समाधान की दिशा में संयुक्त रणनीति तय करने का संकल्प लिया। बैठक में आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी मौजूद थे। इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के शीर्ष आदिवासी नेता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, पूर्व राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, पूर्व विधायक लखेश्वर बघेल, विधायक विद्यावती सिदार, विधायक जनक ध्रुव, विधायक अंबिका मरकाम समेत आदिवासी नेता शामिल रहे। सभी नेताओं ने राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदाय के अधिकारों, जमीन, जल, जंगल और शिक्षा से जुड़े विषयों को लेकर अपनी बातें रखीं।

     

     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!