रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रयागराज यानी राजिम तक लोकल ट्रेन मिलने की हरी झंडी रेल मंत्रालय से रायपुर रेल मंडल को मिल गई है. अब कभी भी रायपुर-अभनपुर ट्रेन को राजिम तक शुरू किया जा सकता है. पिछले दिनों दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के जीएम ने यहां का निरीक्षण किया था और प्लेटफार्म में व्याप्त कुछ यात्री सुविधाओं में कमी को जल्द दुरूस्त करने के निर्देश दिए थे. रायपुर रेल मंडल के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक जैसे ही इन खामियों को दूर कर लिया जाएगा वैसे ही कभी भी राजिम की ट्रेन शुरू की जा सकती है. इस संबंध में एक पत्र बिलासपुर जोन से रायपुर रेल मंडल को प्राप्त हुआ है. इस रूट के लिए ट्रेन कोई नई बात नहीं है, बता दें कि यहां पहले छोटी रेल लाईन थी. हालांकि अब यहां ब्राडगेज लाईन का निर्माण और राजिम रेलवे स्टेशन का काम पूरा हो चुका है।