रायपुर ( गजेंद्र साहू)।आज हम आपको परिचित करा रहे है श्रीमती भुवनेश्वरी भगत जी से जो वर्तमान में कांकेर जिला में ASI के पद पर पदस्थ हैं। मूलतः जशपुर की निवासी हैं। एक गृहिणी, माता और जिम्मेदार अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं।
इनसे परिचित कराने का कारण हैं कि इन्हें कल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। इन्हें इनकी वीरता, तत्परता और कार्य के प्रति समर्पण भाव के लिए सम्मानित किया गया।
गुमशुदा हुए बच्चों, किसी कारण वश किसी के बहकावे में आकर घर छोड़ देने वाले बच्चे, अपहृत या अन्य किसी भी कारण से खोए हुए बच्चों को ढूँढ कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना, घर वालों को सौंपना या यथा संभव सहायता कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करना इनकी प्राथमिकता है। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों के अनुसार अन्य राज्यों में भी बच्चों की खोज में सफलता हासिल कर चुकी है।
किसी प्रकार से विधि के विरुद्ध कार्य किए नाबालिग बच्चों को बाल सुधार गृह, आयोग द्वारा चिन्हांकित स्थान और उचित मार्गदर्शन में उनकी देखरेख सुनिश्चित करना, जैसे कार्यों के लिए सम्मानित सदस्यों में से भुवनेश्वरी जी एक हैं।
तो आइए हम भी ऐसी नारीशक्ति को सलाम करते हैं। इनसे मिलना सुखद और सौभाग्यपूर्ण रहा। कुछ समय के मुलाक़ात में ही इन्होंने सभी को ऊर्जा और प्रेरणा से भर दिया। आयोग द्वारा ऐसे योद्धाओं को सम्मानित करना सराहनीय पहल है।