Friday, January 9, 2026
More

    शराब के नशे धुत होकर स्कूल पहुंचने वाला सहायक शिक्षक निलंबित

    मुंगेली। जिले के शिक्षा विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। विकासखंड लोरमी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला लाखासार में पदस्थ सहायक शिक्षक लक्ष्मण कोलाम के शराब के नशे में स्कूल पहुंचने का मामला उजागर हुआ है। यह घटना 05 जनवरी 2026 की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग ने तत्काल संज्ञान लिया। प्रारंभिक जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। बीईओ ने घटना की पुष्टि करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली एल.पी. डाहिरे को मौखिक रूप से अवगत कराया और संबंधित शिक्षक के खिलाफ त्वरित अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की।जांच में यह स्पष्ट पाया गया कि शिक्षक का यह आचरण शासकीय सेवा नियमों के पूर्णतः विपरीत है। शराब के नशे में विद्यालय आना न केवल विद्यार्थियों की सुरक्षा, अनुशासन और शैक्षणिक वातावरण के लिए गंभीर खतरा है, बल्कि इससे शिक्षा विभाग की सार्वजनिक छवि भी प्रभावित हुई है।

    पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1), (2) एवं (3) का उल्लंघन माना है। इसके तहत छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (नियंत्रण, वर्गीकरण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09(क) के अंतर्गत सहायक शिक्षक लक्ष्मण कोलाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!