छुरिया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत थाना छुरिया पुलिस ने शांति भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में की गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर 2025 को छुरिया के पुराना बस स्टैंड के पास बाहर राज्य से आए फेरीवालों द्वारा रेडीमेड चटाई एवं लोहे की पलंग की बिक्री के दौरान ग्राहकों से वाद-विवाद कर शांति भंग की जा रही थी। साथ ही संज्ञेय अपराध की आशंका को देखते हुए पुलिस ने मौके पर कार्रवाई की।
इस दौरान पुलिस ने ईश्वर बंजारा उर्फ मोटा भाया (29 वर्ष) निवासी ग्राम सिलारी थाना देवगांव जिला रायसेन (मध्यप्रदेश), छत्तर सिंह बंजारा (42 वर्ष) निवासी ग्राम भूसी टेकरी थाना सुल्तानपुर जिला रायसेन (मध्यप्रदेश), कमलेश बंजारा (35 वर्ष) निवासी ग्राम चिलवहा थाना सुल्तानपुर जिला रायसेन (मध्यप्रदेश) तथा सुकनारायण पारधी (43 वर्ष) निवासी माड़ीतराई थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर, पृथक से धारा 126 एवं 135(3) बीएनएसएस के अंतर्गत इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय छुरिया, जिला राजनांदगांव में प्रस्तुत किया गया है। छुरिया पुलिस ने आम नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।





