Monday, July 28, 2025
More

    शांति भंग करने वालों पर डोंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही

    डोंगरगढ़। शहर में अपराधों की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से डोंगरगढ़ पुलिस ने एक बार फिर दो असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए कड़ा संदेश दिया है कि शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

    पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार गश्त व पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी अभियान के तहत 17 जुलाई 2025 को दो शरारती तत्वों के विरुद्ध बीएनएसएस की धारा 170, 125, 135 (3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

    शहर के मोचीपारा क्षेत्र के दो युवकों भारत खुंटी पिता राजकुमार खुंटी, उम्र-21 वर्ष, निवासी-मोची पारा, डोंगरगढ़ एवं सुभाष चौरे पिता जोहन चौरे, उम्र-21 वर्ष, निवासी-मोची पारा, डोंगरगढ़ के खिलाफ लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि ये क्षेत्र में शांति भंग करने के प्रयास में रहते हैं।

    गिरफ्तार अनावेदक भारत खुंटी के खिलाफ पूर्व में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें अपराध क्रमांक 251/2018 धारा 394, 397 भादवि व 25, 27 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक 02/2021 धारा 341, 294, 324, 34 भादंवि, अपराध क्रमांक 626/2023 धारा 392 भादवि सहित पहले भी प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा चुकी है।थाना डोंगरगढ़ पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियोंए बदमाशों व असामाजिक तत्वों पर लगातार नजर रखी जा रही है। कोई भी व्यक्ति यदि शांति भंग करने की कोशिश करता है या आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया जाता हैए तो उस पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!