Monday, July 28, 2025
More

    शाला के विद्यार्थियों का बनेगा अपार आई डी

    भारत शासन दिशानिर्देशानुरूप राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 राज्य में लागू की जा चुकी है। विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य और कौशल विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति और उपलब्धि को ट्रैक करने के लिए एक अद्वितीय आईडी बनायी जाएगी। जो “एक राष्ट्र एक छात्र आईडी” (ONE NATION ONE STUDENT ID) के उद्देश्यों को प्राप्त करने में सहयोग करेगी। यह अद्वितीय आईडी आजीवन रहेगी और आसानी से उपलब्ध होगी ।इस प्रयास में भारत शासन शिक्षा मंत्रालय के द्वारा प्रत्येक छात्र के आधार नंबर के आधार पर APAAR-ID तैयार करेगा जिसके लिए माता-पिता/अभिभावक की अलग से सहमति आवश्यक होगी । इसके लिए निर्धारित प्रपत्र में पालक/अभिभावक सहमति पत्र में जानकारी भरकर हस्ताक्षर कर शाला के प्रधान पाठक / प्राचार्य के पास जमा करेंगे। सहमति पत्र के आधार पर प्रधान पाठक / प्राचार्य के द्वारा पालक/अभिभावक एवं विद्यार्थी की जानकारी UDISE पोर्टल में भरेंगे। जिसके बाद विद्यार्थी का APAAR-ID भारत शासन के UDISE पोर्टल के द्वारा स्वतः तैयार कर दिया जाएगा। आईडी बनाने हेतु विद्यार्थियों/पालकों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जावेगा ।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!