Friday, January 9, 2026
More

    शासकीय प्राथमिक शाला अंग्रेजी माध्यम डोंगरगांव से चार शिक्षकों की चुनावी ड्यूटी, 207 बच्चों की पढ़ाई पर एक माह का संकट

    डोंगरगांव (दीपक अवस्थी)| अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डोंगरगांव द्वारा जारी आदेश के तहत मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025-26 के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी आदेश में शासकीय प्राथमिक शाला अंग्रेजी माध्यम डोंगरगांव से चार शिक्षकों—तामेश्वर साहू, मोहन मिंज, नीतू चंद्रवंशी एवं अलका सूर्यवंशी—को बीएलओ/अविहित अधिकारी नियुक्त किया गया है।

    जानकारी के अनुसार उक्त स्कूल में कुल छह शिक्षक एवं एक प्रधान पाठक पदस्थ हैं, लेकिन इसके बावजूद चार शिक्षकों की एक साथ ड्यूटी लगा दी गई, जिससे 207 विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक चलेगा।

    इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों की वास्तविक शिक्षकीय स्थिति का समुचित अध्ययन किए बिना निर्वाचन शाखा को सूची भेजी गई, उसी सूची के आधार पर ड्यूटी आदेश जारी किए गए हैं।

    प्रशासन का पक्ष


    इस संबंध में एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोराम ने कहा—


    “शिक्षा विभाग द्वारा निर्वाचन को जो सूची भेजी जाती है, उसी के आधार पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। यदि इस प्रकार का मामला सामने आया है तो इसकी जानकारी लेकर आवश्यक जांच करवाई जाएगी। बच्चों की पढ़ाई व्यवस्थित रहेगी।”


     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!