राजनांदगांव/दुर्ग। राजनांदगांव निवासी शिक्षक दीपक देशलहरे के अपहरण और मारपीट के मामले में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 3 जुलाई की दोपहर बोरी थाना क्षेत्र स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुरदा में हुई थी, जहां शिक्षण समय के दौरान स्कूल में घुसकर आरोपियों ने शिक्षक से मारपीट की और जबरदस्ती कार में बैठाकर अपहरण कर लिया। 🔹 घटना का विवरण प्रार्थिया सुनीता देशलहरे (उम्र 32 वर्ष, निवासी लिटिया) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 1:30 बजे उसके भाई दीपक देशलहरे ने कॉल कर बताया कि Also Read – प्राचार्य और भृत्य के तबादले किए उच्च शिक्षा विभाग ने लालबाग (राजनांदगांव) निवासी खरिमन दास बंजारे, सुमित कुमार बंजारे, गोकुल निर्मलकर और सावित्री बंजारे स्कूल में घुस आए सभी ने हाथ-मुक्के से मारपीट की जबरन कार क्रमांक CG 04 KD 9009 में डालकर उसे अपने साथ ले गए दीपक की मोटरसाइकिल CG 07 LK 2169 को भी बलपूर्वक छीन लिया आरोपियों द्वारा पहले दिए गए पैसे का ब्याज समेत अवैध रूप से अधिक रकम की मांग की जा रही थी 🔹 त्वरित कार्रवाई रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना बोरी पुलिस ने अपराध क्रमांक 83/2025 धारा 140, 308(5), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर त्वरित जांच शुरू की आरोपी खरिमन दास बंजारे, सुमित बंजारे, गोकुल निर्मलकर के कब्जे से दीपक देशलहरे को सुरक्षित मुक्त कराया गया घटना में प्रयुक्त वाहन कार और बाइक को जब्त किया गया चौथी आरोपी सावित्री बंजारे को बाजार चौक, बोरी से गिरफ्तार किया गया 🔹 गिरफ्तार आरोपी खरिमन दास बंजारे (उम्र 55 वर्ष) सुमित कुमार बंजारे (उम्र 35 वर्ष) गोकुल निर्मलकर (उम्र 57 वर्ष) सावित्री बंजारे (उम्र 52 वर्ष), सभी निवासी लालबाग, जिला राजनांदगांव 🔹 न्यायिक रिमांड पर भेजे गए सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। 🔹 पुलिस की टीम रही सराहनीय इस सराहनीय कार्रवाई में निरीक्षक अनिल कुमार पटेल (थाना प्रभारी बोरी) प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी आरक्षक ऋषि बंछोर, ऋतुराज सिंह और चंद्रशेखर यादव की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कोई भी कानून अपने हाथ में लेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।