Thursday, July 31, 2025
More

    शिक्षक नेता को निलंबित करना डीईओ को पड़ा भारी, सारंगढ़ डीईओ हटाए गए

    रायपुर -छत्तीसगढ़ आम शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष एवं सारंगढ़ के शिक्षक नेता प्रदीप कुमार लहरे को निलंबित करना जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल को भारी पड़ा।  जानकारी के लिए बता दे कि  जिला शिक्षा अधिकारी एलजी पटेल द्वारा सारंगढ़ में बड़े पैमाने पर की गई भ्रष्टाचार की शिकायत शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप लहरे द्वारा की गई थी।संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों के अटैचमेंट, एरियर्स एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर लेनदेन की जाती है और भी  कई गंभीर शिकायत संगठन को प्राप्त हुई थी। जिस पर शिक्षक नेता प्रदीप लहरे ने डीईओ के खिलाफ राज्य सरकार को शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी।नाराज होकर डीईओ ने संबंधित शिक्षक को निलंबित किया था। मामले की पूरी जानकारी लेकर छत्तीसगढ़ प्राथमिक प्रधान पाठक मंच के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू एवं संगठन की पूरी टीम ने राज्य सरकार को पत्र लिखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की थी कि विवादित डीईओ को अविलंब  जिला शिक्षाधिकारी के पद से हटाया जाए। तथा संबंधित शिक्षक प्रदीप लहरे को अविलंब उसका निलंबन रद्द किया जाए।छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच की चेतावनी, चक्काजाम, धरना प्रदर्शन के ऐलान के बाद राज्य सरकार ने तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी एलजी पटेल को डीईओ के पद से हटाते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हरदी, विकासखंड सारंगढ़ में प्राचार्य बनाकर भेज दिया है ।डीईओ को हटाए जाने पर प्रधान पाठक मंच के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू एवं आम शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप लहरे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्रीमान विष्णु देव साय एवं राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!