राजनांदगांव।एक शिक्षिका का अपहरण कर जंगल में ले जाकर धमकी के जबरन शादी करने और उसका वीडियो वायरल करने के मामले में मुख्य आरोपी अनूप चंद्राकर को पुलिस ने दिल्ली रेलवेस्टेशन से गिरफ्तार किया है। वह गोवा भागने की फिराक में था। इधर, मंगलवार को पीड़िता और ग्रामीण मंगलवार दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचे। हाथों में तख्तियां लेकर उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग रखी। इस दौरान पीड़िता ने डोंगरगांव पुलिस पर आरोप भी लगाए। उनका कहना है कि आरोपी का भाई पुलिस अफसर है, इस वजह से उसे संरक्षण दिया गया। हालांकि देर शाम पुलिस ने आरोपी को पेश किया।
घटना के बाद डोंगरगांव थाने में पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पढ़ाने स्कूल जा रही थी तभी अज्ञात लोगों ने बेटी का अपहरण कर लिया था। पीड़िता ने बताया था कि आरोपी अनूप चन्द्राकर जबरन शादी करने के लिए एवं पूर्व में आरोपी के खिलाफ अपहृता के द्वारा दर्ज कराए गई रिपोर्ट को वापस लेने एवं अपना बयान बदलने का दबावबनाया था। शादी करने के लिए अन्य दो सहयोगियों के साथ अपहरण किया गया था। पथरी के जंगल में रखकर मारपीट कर शादी करने के लिए दबाव बनाए नहीं मानने पर उनके ऊपर पेट्रोल डाल दिया था। जो प्रकरण में धारा 138, 140 (2), 140 (3), 296, 115 (2), 351 (2), 3 (5), 74, 124 जोड़ी गई।