उपरवाह ।खैरागढ़ रोड के समीप ग्राम पदमतरा में इस वर्ष का शुभारंभ धार्मिक उमंग के साथ होने जा रहा है। राष्ट्रीय याति प्राप्त कथा वाचक आचार्य पंडित रामानुज युवराज पांडे द्वारा 2 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित होने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ तथा 1 जनवरी को होने वाले मां बगलामुखी यज्ञ की तैयारियाँ पूरे जोर-शोर से चल रही हैं।आयोजन स्थल पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है जिसे देखते हुए पुलिस और सिविल प्रशासन भी अपनी तैयारी में जुट गया है। अमलीपदर स्थित जगन्नाथ मंदिर के प्रमुख कथा वाचक आचार्य युवराज पांडे लंबे समय से यूट्यूब सहित विभिन्न प्लेटफार्मों पर अपनी भक्ति कथा, गीत-संगीत और प्रवचन शैली के लिए लोकप्रिय हैं। लोगों में उनकी कथा को लेकर पहले से ही उत्साह बना हुआ है और उनके प्रवचन में भक्त झूम उठते हैं।





