छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) अंतर्गत न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 75 वर्ष के हितग्राहियों (शासकीय सेवक को छोड़कर) को योजना के तहत इच्छुक हितग्राही आगामी यात्रा तिथि 27 अगस्त 2025 को यात्रा का लाभ लेने हेतु 07 दिवस पूर्व अपने नजदीकी/समीप जनपद/नगर पंचायत में चिकित्सा प्रमाण पत्र सहित निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन कर सकते है।
श्री रामलला दर्शन योजना हेतु आगामी यात्रा तिथि 27 अगस्त, यात्रा का लाभ लेने हेतु 07 दिवस पूर्व करना होगा आवेदन





