Wednesday, April 30, 2025
More

    संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथ. शाला कान्हे का उत्कृष्ट प्रदर्शन

    अं. चौकी- दिनांक 02/01/2025 को ग्राम सेम्हरबांधा में संकुल अंबागढ़ चौकी 01 का संकुल स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला कान्हे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न एकल व सामूहिक खेलों में जीत प्राप्त की। प्राथमिक वर्ग बालक के 80 मी दौड़ तथा आलू दौड़ में अरनव मेश्राम ने प्रथम तथा लंबी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बोरा दौड़ में रेयांश गोस्वामी प्रथम व सुरीली कुर्सी में धीरज यादव द्वितीय स्थान पर रहा । इसी प्रकार से प्राथमिक वर्ग बालिका के 80 मी दौड़ में अंजली तारम व सुरीली कुर्सी में रीना प्रथम स्थान पर रही । वहीं लिजा देवांगन रस्सी छलांग और हिमानी देवांगन गोली चम्मच में दूसरे स्थान पर रहे। सामूहिक खेल के अंतर्गत शास. प्राथ. शाला कान्हे बालक खो खो और बालिका कबड्डी में प्रथम तथा बालक कबड्डी और बालिका खो खो में दूसरे स्थान पर रहा। बच्चों का यह शानदार प्रदर्शन शाला के प्रभारी प्रधान पाठक तोमन लाल आचले व शाला के अन्य शिक्षक जीवेश अमरोहित, चित्रालेखा नागवंशी और मोनिका श्रीवास्तव के अथक मेहनत व लगन से ही संभव हो पाया है । बच्चो के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कान्हे के ग्राम प्रमुख केतु चंदेले, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमलता देवांगन, उपाध्यक्ष टुमन लाल साहू , गीता यादव, वंदना विश्वकर्मा, सीता परतेती, कविता नागवंशी, नेहा चंदेले, गुंजा चंदेले, कोर्राम जी, सुशील चौरसिया आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उक्त जानकारी शाला के वरिष्ठ शिक्षक जीवेश अमरोहित ने प्रदान की।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!