Wednesday, April 30, 2025
More

    सभी कांग्रेस विधायक बघेल निवास के लिए रवाना

    भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज 9 वें दिन की बैठक हंगामेदार रहने के आसार हैं।कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि प्रश्न काल को भी बाधित किया जा सकता है। कांग्रेस विधायक, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश के विरोध में बड़ा विरोध करने की तैयारी में है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईडी की टीमें बघेल के भिलाई निवास कार्यालय में होने की वजह से भूपेश बघेल सदन पहुंचेंगे या नहीं। ताजा अपडेट है कि सभी कांग्रेस विधायक बघेल निवास के लिए रवाना हो गए है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। उनके भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर आज (सोमवार) सुबह चार गाड़ियों में टीम पहुंची है। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, कि किस मामले में छापा पड़ा है। यह मामला शराब घोटाला, महादेव घोटाला और कोल लेवी स्कैम में से किसी एक का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 14 ठिकानों पर छापे पड़े हैं। भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों पर भी रेड पड़ है। छापे की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े कथित शराब घोटाले के साथ ही कोल लेवी और महादेव सट्टा ऐप से जुड़ी हो सकती है।

     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!