भारत -महाराष्ट्र में भाजपा द्वारा शपथ ग्रहण की तारीख के ऐलान के 24 घंटे बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने सतारा में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं ठीक है। चुनाव के बाद आराम करने गांव आ गया था। महायुति में कोई मतभेद नहीं है। सीएम पर फैसला पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ही लेंगे। सोमवार को सीएम का नाम तय हो जाएगा। मेरा पूरा समर्थन है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होंगे। इसे लेकर वरिष्ठ नेता सहमत हो गए हैं। सोमवार या मंगलवार को विधायक दल की बैठक में ऐलान होगा। शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को होना है।