रायपुर-राज्य सेवा परीक्षा 2021 में भाई-भतीजावाद को लेकर हुए विवाद के बाद छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) ने नया नियम बनाया है। इसके मुताबिक हर परीक्षा के पहले उसके अफसर व कर्मियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसमें उनका कोई रिश्तेदार या जान पहचान वाला तो परीक्षा में सम्मिलित तो नहीं हो रहां है। किसी रिश्तेदार या परिचित ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो उस अफसर कर्मी को परीक्षा की प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। राज्य सेवा परीक्षा 2023 से यह व्यवस्था लागू हो चुकी है। आगे भी यह लागू रहेगी। परिवारवाद के आरोप के बीच पीएससी की परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार के इस कदम को महत्वपूर्ण माना है।