रायपुर-सुनील सोनी रायपुर दक्षिण से चुनाव जीत गये हैं। उन्होने 46167 वोटों से कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा को शिकस्त दी। सुनील सोनी के खिलाफ आकाश शर्मा एक भी राउंड की गिनती में आगे नहीं बढ़ सके। कांग्रेस के महापौर और सभापति के क्षेत्र से भी भाजपा को ही लीड मिली। कांग्रेस वहां भी पीछे रही।पोस्टल बैलेट में भाजपा 161वोट से आगे रही जबकि कांग्रेस को 76 पोस्टल बैलेट वोट मिले|