डोंगरगांव (दीपक अवस्थी) ।सेवा सहकारी समिति, डोंगरगांव के अस्थायी कार्यालय में शनिवार को अचानक छज्जा गिर जाने से चार कर्मचारी घायल हो गए। हादसे में समिति प्रबंधक तुलसी यादव को सिर, हाथ और पैर में चोट आई है, जबकि कर्मचारी केशू साहू और नवीन साहू को मामूली चोटें आई हैं। सबसे गंभीर रूप से घायल हरीश साहू को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस समय हादसा हुआ, उस समय कर्मचारी कार्यालय के छज्जे की नीचे खड़े थे।समिति के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने बताया कि पुराना कार्यालय जर्जर हो चुका है, जिसके चलते अस्थाई रूप से कृषि उपज मंडी के एक भवन में समिति का संचालन किया जा रहा था। दुर्भाग्यवश, वही भवन हादसे का केंद्र बन गया।
उन्होंने आगे बताया कि भवन निर्माण हेतु मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को पत्र लिखकर 50 लाख रुपये की मांग की गई है। राशि स्वीकृत होने पर नया भवन निर्माण कर इन समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा।
शराबखोरी बना चिंता का विषय
हादसे से कुछ दिन पहले भी समिति परिसर में असामाजिक गतिविधियों की खबरें सामने आई थीं। करीब एक सप्ताह पूर्व समिति के चौकीदार नरेंद्र कंवर (55), निवासी जामसरार, को शराब पीने से रोकने पर कुछ हमालों ने नशे की हालत में पीट दिया था। गंभीर चोट लगने पर चौकीदार द्वारा शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि समिति परिसर शराबखोरी और असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है, जिससे आए दिन अव्यवस्था और हिंसा की घटनाएं हो रही हैं।