Tuesday, July 29, 2025
More

    सोनम मौन, सिर में दर्द का बहाना, गुवाहाटी-शिलांग लेकर जा रही पुलिस

    पटना। इंदौर की सोनम रघुवंशी अब देशभर की सुर्खियों में है, घर-घर में उसकी चर्चा हो रही है. शादी के महज एक महीने के भीतर पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में घिरी सोनम को अब मेघालय पुलिस यूपी के गाजीपुर से अपने साथ ले जा रही है. सोनम को उत्तर प्रदेश से बिहार और फिर कोलकाता होते हुए गुवाहाटी-शिलांग ले जाया जा रहा है. गिरफ्तारी के बाद जब सोनम को शिलांग पुलिस अपने साथ ले जा रही थी, उस दौरान सोनम ने पूरे रास्ते कोई बातचीत नहीं की. पूछे जाने पर सिर्फ इतना ही कहती रही कि मेरे सिर में दर्द हो रहा है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जब उसे खाने को कहा गया, तो उसने साफ मना कर दिया. बार-बार पूछने पर भी उसने कुछ नहीं खाया. सोनम ने यह भी कहा कि उसे तेज सिरदर्द है और वह सो नहीं पा रही. शिलांग पुलिस ने रास्ते में कई बार आराम और भोजन के लिए रुकने की कोशिश की, लेकिन सोनम न तो कुछ खाने को तैयार हुई और न ही किसी से कोई संवाद किया. पुलिस ने जब उससे बात करने की कोशिश की, तो उसने पूरी तरह चुप्पी साध ली. हर बार एक ही बात मेरे सिर में दर्द हो रहा है।शिलांग पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रेमी राज कुशवाहा कभी भी शिलांग नहीं गया था. उसने सोनम को फोन के जरिए हर निर्देश दिया. वह लगातार सोनम के संपर्क में रहा और फोन कॉल्स और चैट्स के माध्यम से हत्या की हर स्टेज को कंट्रोल करता रहा. सोनम को राज ने ही शिलांग भेजा था, जहां पहले से मौजूद कॉन्ट्रैक्ट किलर्स से मिलकर उसे मर्डर को अंजाम देना था. सोनम ने राज के बताए अनुसार ही सब कुछ किया. लोगों से मिली, जगह तय की, समय चुना और आखिरकार हत्या को अंजाम तक पहुंचाया.  पुलिस जांच में यह बात भी साफ हो चुकी है कि यह मर्डर कोई आवेग में लिया गया फैसला नहीं था, बल्कि महीनों की सोच-समझ और योजना का नतीजा था. यह तय कर लिया गया था कि राजा रघुवंशी की हत्या कब की जाएगी, किस जगह पर होगी, किसके जरिए होगी और उसके बाद क्या किया जाएगा. पूरे केस में अब मेघालय पुलिस सोनम से पूछताछ करने वाली है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि साजिश की असली शुरुआत कहां से हुई, इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे, किसने क्या भूमिका निभाई, और क्या राज कुशवाहा के अलावा कोई और तीसरा बड़ा नाम भी इसमें सामने आता है. अब मेघालय पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि सोनम से सच उगलवाया जाए. क्योंकि अब तक सोनम पूरी तरह से चुप है और कोई भी बयान देने से इनकार कर रही है. लेकिन अब जब उसे शिलांग ले जाया जा रहा है, वहां उससे कड़ी पूछताछ होगी.

     

     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!