रायपुर -छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पूर्व चेयरमैन रिटायर आईएएस टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पॉवर एंड इस्पात के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल को सोमवार अदालत में पेश करने के बाद सीबीआई ने पूछताछ पूरी होने पर दोनों की न्यायिक रिमांड मांगी। इसका बचाव पक्ष ने विरोध किया। उनका तर्क था कि दोनों के खिलाफ कोई अपराध नहीं है। दोनों के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। विशेष अदालत सीबीआई ने पक्षों को सुनने के बाद सोनवानी और गोयल को 7 दिसम्बर तक दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद दोनों को सेंट्रल जेल भेज दिया गया। इधर, सीबीआई ने संकेत दिए है कि इस मामले में जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है।साथ ही जिन पर फर्जी भर्ती के आरोप लगे है ,उनकी पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की जाएगी।