Thursday, May 1, 2025
More

    स्कार्पियो ने मासूम को रौंदा, हालत नाजुक

     

    नाबालिग चला रहा था तेज रफ्तार गाड़ी, हादसे के बाद फरार

    ए. जी. खबर(दीपक अवस्थी )| डोंगरगांव।बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने छह वर्षीय मासूम बच्ची को रौंद दिया। घटना उस समय हुई जब बच्ची खुशिका कुंभकार सदर लाइन के पास अपनी बहन के साथ पुस्तक दुकान से पेन खरीदने गई थी। सीजी 08 एवाई 1831 नंबर की स्कार्पियो एक तंग गली से तेज रफ्तार में गुजर रही थी, जिसे प्रत्यक्षदर्शियों गोलू पाड़े , संजय जैन एवं अन्य व्यापारियों के अनुसार एक नाबालिग लड़का चला रहा था।

    हादसे के बाद आरोपी नाबालिग वाहन सहित मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

    स्कार्पियो ने की कई गाड़ियों से टक्कर

    प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कार्पियो ने भागते समय एक तीन चक्का ऑटो और सुभाष कुमार सोनी की हुंडई अल्काजार (सीजी 08 एटी 2550) को भी घसीटते हुए नुकसान पहुँचाया। यह स्पष्ट करता है कि गाड़ी बेहद तेज रफ्तार में थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका।

    मालिक पर आरोप: बचाव में जुटा है रसूखदार

    सूत्रों के अनुसार स्कार्पियो का मालिक पुलिस कार्रवाई से बचने और नाबालिग चालक को बचाने के प्रयास में जुटा है। वह एक अन्य व्यक्ति को ड्राइवर बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्य खंगाल रही है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!