राजनांदगांव | स्वामी आत्मानंद पीएम श्री स्कूल के दो शिक्षकों और एक प्यून की सेवा समाप्त की गई है। समिति द्वारा संविदा नियुक्ति का नवीनीकरण आगे नहीं करने का निर्णय लिया। इसके बाद शहर के स्वामी आत्मानंद पीएमश्री स्कूल से 1 शिक्षक एवं छुरिया स्कूल के 1 शिक्षक और 1 प्यून की सेवा समाप्त की गई है। उन्हें व्याख्याता संविदा के पद पर शर्तों के अधीन नियुक्ति प्रदान की गई थी।भावना पाल को व्याख्याता (संविदा) के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई थी। कार्यालय सचिव, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रबंधन समिति छुरिया के द्वारा रवि जैन को व्यायाम शिक्षक (संविदा) के पद पर नियुक्ति की गई थी। वहीं हरीश जांगड़े को भृत्य संविदा के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई थी। अब समिति ने नवीनीकरण आगे नहीं करने का निर्णय लिया है।
स्वामी आत्मानंद पीएमश्री स्कूल के दो शिक्षकों व एक प्यून की सेवा समाप्त
