धमतरी/ नगरी। जिले के नगरी में हाथी के हमले से युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। पूरा मामला धमतरी वन परिक्षेत्र के लीलर गांव की बताई जा रही है, जहां इन दिनों सिंगल हाथी विचरण कर रहा है, हालांकि ये हाथी कौन से दल का है ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना बीते शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है,जब युवक देवचरण निषाद उम्र करीब 35 वर्ष अपने साथी के साथ अपने खेत कमार बस्ती की तरफ जा रहा था उसी दौरान हाथियों से सामना हो गया। तभी हाथी ने देवचरण को रौंदकर मार डाला,जबकि उसका एक और साथी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई,वहीं हाथियों की मौजूदगी से क्षेत्र के लोगों में दहशत देखी जा रही है,इस मामले में धमतरी रेंजर संदीप सोम ने बताया कि लीलर में खेत की हाथी के हमले से युवक की जान गई है टीम मौके पर गई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।