राजनांदगांव। गोटाटोला थाना क्षेत्र के सोमाटोला में 35 वर्षीय महिला की तालाब में डूबने से मौत हो गई। महिला मानसिक रुप से बीमार थी, जो पति के साथ देसी दवाई लेने के लिए पास के ही गांव पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि डोंगरगांव माथडबरी में रहने वाली 35 वर्षीय निर्मला निषाद अपने पति के साथ इलाज कराने सोमाटोला के पास मौजूद एक गांव गई थी। गुरुवार को सोमाटोला का साप्ताहिक बाजार था, जहां दोनों ने साथ सब्जी खरीदा। इसके बाद निर्मला हाथ पैर धोने के लिए तालाब में गई। इसी दौरान वह फिसलकर तालाब में गिर गई। पति ने जब तक उसे बचाने का प्रयास किया महिला तालाब में डूब चुकी थी। शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने तालाब में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इसके बाद निर्मला निषाद का शव बरामद किया गया।