Tuesday, July 29, 2025
More

    हार्ट अटैक आया शिक्षक को, पहुंचे थे काउंसिलिंग में

    जगदलपुर। शहर के बस्तर हाईस्कूल में गुरुवार को भी संभागस्तरीय काउंसिलिंग जारी रही। इसी बीच बस्तर ब्लॉक के केरागुड़ा के उच्च श्रेणी शिक्षक मुकुंद सिंह ठाकुर को अचानक दिल का दौरा पड़ गया, जिन्हें तत्काल महारानी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। मालूम हो कि युक्तियुक्तकरण के तहत संभागस्तरीय काउंसिलिंग का आयोजन बस्तर हाईस्कूल में किया गया, जहां बुधवार को शिक्षकों ने पूरी तरह से काउंसिलिंग का बहिष्कार कर दिया। वहीं दूसरे दिन गुरुवार को शिक्षक शामिल हुए। इसी बीच अचानक शिक्षक को दिल का दौरा पड़ने से काउंसिलिंग को रोकना पड़ा। बताया जाता है कि पूर्व में भी शिक्षक ने युक्तियुक्तकरण की सूची से उनका नाम हटाने की मांग करते जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। इसमें कहा गया था कि एक शिक्षिका को युक्तियुक्तकरण के तहत अतिशेष बताया गया, जिसके बाद संस्था का सेटअप 1 प्रधान अध्यापक व 3 शिक्षकों का हो गया। बावजूद मुकुंद का नाम अतिशेष में जोड़ दिया गया। संयुक्त संचालक शिक्षा संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूरी तरह से सरकार के तय मानकों के आधार पर की जा रही है। जो शिक्षक काउंसिलिंग में नहीं पहुंचे, उनकी जानकारी संचालक को दे दी गई है। उनके निर्देश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

     

     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!