Friday, January 9, 2026
More

    24 घंटे में नाबालिग बालिका सुरक्षित बरामद, आरोपी नाबालिग रायपुर से गिरफ्तार

            डोंगरगांव पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई


    डोंगरगांव (दीपक अवस्थी)डोंगरगांव थाना पुलिस ने संवेदनशील मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत नाबालिग बालिका को महज 24 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिया। मामले में बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने एवं दुष्कर्म करने वाले विधि से संघर्षरत नाबालिग को रायपुर से गिरफ्तार कर नियमानुसार बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

    पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 24.12.2025 को पीड़िता के पिता द्वारा थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में तत्काल विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

    गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की सहायता से त्वरित पतासाजी करते हुए । 24 घंटे के भीतर नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर लिया। पूछताछ के दौरान पीड़िता द्वारा अपने साथ दुष्कर्म की घटना की जानकारी दिए जाने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश तेज कर दी।

    मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम रायपुर पहुंची, जहां घेराबंदी कर आरोपी विधि से संघर्षरत नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को नियमानुसार बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है। प्रकरण में विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!