Tuesday, July 29, 2025
More

    27 नक्सलियों के शव लेकर लौटे जवान

    नारायणपुर। माड़ के जंगल में एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों के शव लेकर जवान लौट आए है। कल मुठभेड़ में 1.5 करोड़ का इनामी बसव राजू समेत 27 नक्सली ढेर हुए थे। ख़राब मौसम की वजह से उनके शवों को लाने में थोड़ी दिक्कत हुई, आज उनके शव ज़िला मुख्यालय रवाना किए गए। बता दें कि अबूझमाड़ के जंगल में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया है। सभी 27 शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी शामिल है। वहीं फायरिंग में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान शहीद हो गया है। दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले की सरहद पर मुठभेड़ हुई।  पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के बोटेर में नक्सलियों का पोलित ब्यूरो सदस्य और नक्सल संगठन का महासचिव बसवा राजू मौजूद है। इसी आधार पर फोर्स को रवाना किया गया था। अबूझमाड़ के बोटेर पहुंचते ही जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन को प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ी कामयाबी बताया है।

     

     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!