Monday, July 28, 2025
More

    5वीं एवं 8वीं की साल में दो बार पूरक परीक्षा होगी, उत्तरपुस्तिकाओं का अंतर संकुल मूल्यांकन होगा

     

     

    दुर्ग :   शिक्षा सत्र 2024-25 में 5वी और8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा ली जाएगी। इसमें यदि कोई विद्यार्थी सभी विषयों में अनुत्तीर्ण होता है तो भी उसे अनुतीर्ण  नहीं किया जाएगा, बल्कि इसके स्थान पर उसे पूरक की पात्रता दी जाएगी। साल में दो बार पूरक परीक्षा आयोजित की  जाएगी। शिक्षा कर अधिकार के नियमानुस्वार किसी भी विद्यार्थी को अनुतीर्ण नहीं किया उसे ई श्रेणी देकर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।

    पूरे राज्य में परीक्षा का प्रारूप एक होगा, लेकिन प्रत्येक ज़िलों के प्रश्न पत्र में पूछे गए सवाल अलग-अलग होंगे। आने वाले दिनों में परीक्षा की समय सारणी जारी की जाएगी। इससे पहले पालकों और शिक्षकों को एक बैठक भी आयोजित की जाएगी। इसमें बच्चों के अभिभावकों से सुझाव भी लिए जाएंगे।उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन अंतर संकुल स्तर पर होगा परीक्षा में पारदर्शिता और जैसे प्रकरणों की रोकथाम के लिए प्राथमिक  स्कूल में केंद्राध्यक्ष दूसरे स्कूल के होंगे। एक सुप्रटिंडेंट भी होगा। उनके देख-रेख में परीक्षा होगी। परीक्षा के बाद कॉपियों का मूल्यांकन अंतर संकुल स्तर पर होगा। कॉपियों का केंद्रीय मूल्यांकन होगा। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूल के प्रधान पाठकों को तैपारी करने के लिए कह दिया गया है। साथ ही बोर्ड परीक्षा के अनुसार बच्चों की तैयारी कराने के लिए कहा गया है। सभी लोगों को 10 जनवरी के पहले पाठ्यक्रम पूरा कराने को भी कहा गया है, ताकि परीक्षा के पहले पुनरावृत्ति हो सके।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!