दुर्ग। रात्रि के समय सड़क दुर्घटनाओ पर अकुंश लगाने हेतु पुलिस द्वारा प्रतिदिन विशेष चेकिंग पाइंट लगाकर लापरवाह वाहन चालको पर कार्यवाही की जा रही है जिसमें कल दिनांक को यातायात पुलिस एवं थाना स्टॉफ के द्वारा जिले के प्रमुख 08 स्थानों पर विशेष चेकिंग पाइंट लगाकर 264 लापरवाह वाहन चालको पर कार्यवाही की गई एवं ई रिक्शा / ऑटो चालकों की लिस्टिंग किया गया। कल दिनांक 28 जून को रात्रि 06.00 बजे से 11.00 बजे तक यातायात पुलिस एवं थाना स्टॉफ के द्वारा विशेष चेकिंग पाइंट लगाकर दो पहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले-25, बिना हेलमेट-36, तेज रफ्तार-11 बिना सिट बेल्ट-29 एवं शराब पीकर वाहन चालन करने वाले-05 वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही की गई साथ ही रूआबांधा क्षेत्र में नो पार्किग में वाहन खडा करने वाले 34 वाहन चालको पर कार्यवाही की गई।