डोंगरगांव(दीपक अवस्थी)- आठ साल पुराने 75 लाख के ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ़्तार कर डोंगरगांव पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। आरोपी रामधनीराम विश्वकर्मा को पुलिस ने जशपुर जिले से पकड़ा और न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
मामला वर्ष 2017 का है, जब डोंगरगांव थाना क्षेत्र में दर्ज अपराध क्रमांक 260/2017 धारा 420, 34 भा.दं.वि. के तहत धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।
प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास ने बताया कि गठित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झारगांव से आरोपी को गिरफ़्तार किया। उक्त घटना के मुख्य आरोपी का यह सहयोगी था।
गिरफ़्तार आरोपी रामधनीराम विश्वकर्मा (33 वर्ष), पिता स्व. बुद्धीराम विश्वकर्मा, निवासी ग्राम झारगांव, पोस्ट कसतुरा, थाना दुलदुला, जिला जशपुर का निवासी है।
इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर प्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक प्रकाश चंद्रवंशी एवं आरक्षक राकेश कुमार साहू की अहम भूमिका रही।