रायपुर, छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है। प्रदेश में निकली 341 पदों पर भर्ती छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा पहली बार कराई जा रही है। इसी के साथ ही पुलिस में एसआई, प्लाटून कमांडर की भर्ती में कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया में फिजिकल टेस्ट के दौरान अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के पुरूष कैंडिडेट्स की हाईट 5 सेंटीमीटर की छूट मिलेगी।
इसका फायदा यह होगा कि 163 सेमी यानी 5 फीट 4 इंच से थोड़ी ज्यादा हाईट वाले कैंडिडेट्स भी इसके लिए योग्य रहेंगे। इसी के साथ ही सीने के माप में भी छूट मिली है। एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स का सीना बिना फुलाए 78 सेमी व फलाने के बाद 83 सेमी होना जरूरी है। उक्त राहत के साथ भर्ती नियमों में संशोधन कर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) से निर्देश जारी किए हैं।बता दें कि पहली बार एसआई की भर्ती सीजीपीएससी के द्वारा हो रही है। इसको लेकर पहले ऑनलाइन आवेदन 23 अक्टूबर से 21 नवंबर 2024 तक मांगे गए थे। पुराने भर्ती नियम के अनुसार जो मापदंड तय किए गए थे, उसमें पुरुषों की हाईट 168 सेमी है और सीना बिना फुलाए 81 सेमी व फुलाने पर 86 सेमी निर्धारित था। अब ऊंचाई व सीने के माप को लेकर एसटी उम्मीदवारों को छूट दी गई है।भर्ती नियमों में बदलाव होने के बाद सरकार की ओर से फिर से एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसके अनुसार आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स 25 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें यह भी साफ किया गया है कि सभी वर्ग के युवा जो पहले आवेदन करने से वंचित रह गए थे, वे अब आवेदन कर सकते हैं। वहीं जिन युवाओं ने पहले आवेदन कर दिया था, उनको अब दोबारा से आवेदन करने की जरूरत नहीं है।