Tuesday, July 29, 2025
More

    गृहमंत्री विजय शर्मा ने जगदलपुर में फहराया तिरंगा

    बस्तर। गृहमंत्री विजय शर्मा गणतंत्र दिवस के मौके पर जगदलपुर के लालबाग मैदान में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस साल परेड की कमान डीएसपी प्रवीण भारती ने की। उन्होंने 15 टुकड़ी को कमांड करते हुए मार्चपास्ट किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी और विभागों के शासकीय योजनाओं से संबंधित झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा।  24 जनवरी को गणतंत्र दिवस की अंतिम रिहर्सल के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार मतदान करने की शपथ ली गई थी। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस एस ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों समेत को मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में सहभागिता निभाने की शपथ दिलवाई थी।

     

     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!