Tuesday, July 29, 2025
More

    शास. प्राथमिक शाला कान्हे में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व

    अंबागढ़ चौकी- शासकीय प्राथमिक शाला कान्हे में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। शाला के प्रभारी प्रधान पाठक तोमन लाल आचले और शाला के वरिष्ठ शिक्षक जीवेश अमरोहित द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात शाला के छात्र- छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकालते हुए ग्राम के विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। झंडा चौक के ध्वजारोहण के पश्चात् शाला के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मंचस्थ अतिथियों के द्वारा संकुल और जोन स्तर पर आयोजित क्रीडा प्रतियोगिता में शाला के बच्चे, जो प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किए थे, उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शाला की शिक्षिका चित्रालेखा नागवंशी, मोनिका श्रीवास्तव, ग्राम प्रमुख केतु चंदेले, पूर्व पार्षद बिशन देवांगन, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमलता देवांगन, उपाध्यक्ष टुमनलाल साहू,गीता यादव समाजसेवी भुनेश्वर देवांगन,देवचंद ,गणपत पटेल,केशर परतेती,अनीश कुरैशी, संतोषी परतेती, नेहा चंदेले, कविता सारथी,वंदना विश्वकर्मा, सीता परतेती सहित अनेक गणमान्य नागरिक व ग्रामवासी उपस्थित थे।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!