Thursday, July 31, 2025
More

    सहायक शिक्षक भर्ती के लिए पांचवें चरण की भर्ती प्रकिया शुरू

    रायपुर।सहायक शिक्षक भर्ती के लिए पांचवें चरण की भर्ती प्रकिया शुरू हो गई है। बुधवार को लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से 2613 उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है। बीएड के आधार पर सहायक शिक्षक बने उम्मीदवारों की सेवाएं पिछले दिनों समाप्त की गई। अब इनकी जगह शिक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में शामिल डीएलएड अभ्यर्थियों को नौकरी मिलेगी।

     

    जिन अभ्य र्थियों के नाम मेरिट लिस्ट में है वे स्कूल का विकल्प कब भरेंगे। मेरिट लिस्ट के अनुसार स्कूलों का आबंटन कब होगा। इस संबंध में अभी सूचना जारी नहीं हुई है। अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए अलग से सूचना जारी की जाएगी। इससे पहले भर्ती के लिए 5 फरवरी को मेरिट लिस्ट जारी होने वाली थी,

    जिसे बाद में स्थगित किया गया था। गौरतलब हैं कि शिक्षक भर्ती 2023 के तहत 12489 पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। बस्तर व सरगुजा संभाग के लिए यह भर्ती निकाली गई थी। इसमें शिक्षक, सहायक शिक्षक समेत अन्य के पद थे। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।व्यापमं से परीक्षा हुई थी। इसका रिजल्ट आने के बाद भर्ती के लिए काउंसिलिंग हुई।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!