राजनांदगांव।सीबीआई ने राज्य पुलिस के अफसर अभिषेक माहेश्वरी के राजनांदगांव के रिद्धि-सिद्धी कालोनी स्थित आवास की गुरूवार को तलाशी ली। अभिषेक माहेश्वरी की उपस्थिति में सील किए गए घर को खोला गया। इस दौरान तलाशी में मिले दस्तावेजों और कुछ इलेक्ट्रानिक डिवाइस को जब्त किया गया है।
बताया जाता है कि महादेव सटटा में अब तक की गई कार्रवाई और जांच के दौरान मिले इनपुट के संबंध में पूछताछ की गई। वहीं छापे की जद में आने वाले सभी लोगों से संबंधों और उनकी भूमिका का ब्योरा लिया गया। इसके पूरा होने के बाद देररात टीम लौट गई है।