बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के बीएड और डीएड कार्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुक्त विश्वविद्यालय दूरवर्ती शिक्षा माध्यम से संचालित इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को 28 मार्च से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अंतिम तिथि 12 जून तक है। द्विवर्षीय बीएड की 500 एवं डीएलएड की 2400 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।
इसकी संभवित तिथि 29 जून रखी गई है। प्रवेश परीक्षा के आधार पर निर्मित प्रावीण्य के आधार पर ऑनलाइन, फेस-टू-फेस काउंसलिंग से होगा। मुक्त विवि द्वारा संचालित द्विवर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में केवल वे ही अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं, जिन्होंने आरंभिक शिक्षा में डिप्लोमा अर्जित कर लिया हो। द्विवर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थी को उच्चतर माध्यमिक कक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
साथ ही मान्यता प्राप्त विद्यालय में न्यूनतम दो वर्ष का अध्यापन का अनुभव आवश्यक है। विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र दुर्ग के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आलोक चंद्राकर ने बताया कि प्रदेश के एकमात्र शासकीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा कामकाजी और महाविद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित होकर शिक्षा ग्रहण न कर पाने वाले व्यक्तियों के लिए दूरस्थ शिक्षा पद्धति के माध्यम से अध्ययन करवाया जाता है।