Tuesday, July 29, 2025
More

    छत्तीसगढ विधानसभा के अध्यक्ष व विधायक डॉ. रमन सिंह एवं सांसद संतोष पाण्डे ने ईद-उल-फितर के अवसर पर मुस्लिम समुदाय को बधाई दिये

    राजनांदगांव । विधायक डॉ.रमन सिह ने मुस्लिम समुदाय को बधाई देते हुए कहा कि रमजान के इस पावन महीने में लोग उपवास रखते हैं और नियमित तौर से प्रार्थना कर अल्लाह के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं। ईद-उल-फितर का यह पवित्र त्यौहार रमजान के खत्म होने पर आता है। इस त्यौहार को भाईचारा एवं सद्भाव को मजबूती देने वाले पर्व के रूप पर मनाया जाता है। ईद-उल-फितर एक ऐसा पर्व है, जो हमें मानवता की सेवा में समर्पित होने और जरूरतमंद लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए उनकी मदद करने की प्रेरणा देता है।सांसद श्री पाण्डे ने बधाई देते हुए का कि ईद का पर्व दुनिया भर में मनाया जाने वाला प्रसिद्ध त्यौहार है। इस त्यौहार को मुसलमान कम्युनिटी के पवित्र त्योहारों में गिना जाता है। हर वर्ष ईद का त्यौहार दो बार मनाया जाता है, पहला ईद-उल-फितर के नाम से और दूसरा ईद-उल-अजहा के नाम से मनाया जाता है। यह मुसलमानों का पवित्र त्यौहार है जो रमजान के एक महीने के बाद आता है। रमजान का पावन महीना खतम होने के अगले दिन ईद का त्यौहार उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया जाता है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!