Tuesday, July 29, 2025
More

    महादेव सट्टा एप केस में सीबीआई द्वारा आईपीएस, एएसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों से सघन पूछताछ

    रायपुर।महादेव सट्टा में मनी लॉडिंग, हवाला और भ्रष्टाचार की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने राजधानी के डेढ़ दर्जन पुलिस कर्मियों को नोटिस जारी किया है। उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस लाइन स्थित ऑफिसर्स मेस में बुलाया जा रहा है। रायपुर के अलावा दुर्ग पुलिस को भी समंस जारी हुआ है। क्योंकि महादेव में सबसे ज्यादा कार्रवाई इन्हीं दो शहरों में हुई है।

    रायपुर और दुर्ग के साइबर सेल में पदस्थ आधा दर्जन अधिकारी-कर्मचारियों को भी समंस जारी हुआ है, जिन्होंने तकनीकी जांच की है। या फिर आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में शामिल रहे हैं। तत्कालीन साइबर सेल प्रभारियों से भी पूछताछ की तैयारी है। इधर जिन आईपीएस, एएसपी, टीआई से लेकर हवलदार-सिपाही के यहां छापा पड़ा था,

    उनसे सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। एक सीनियर आईपीएस से 5 घंटे पूछताछ की गई। दूसरे आईपीएस को दो घंटे में ही पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। एएसपी और टीआई से 6-6 घंटे तक बैठाकर रखा गया है। बैंक का ट्रांजेक्शन दिखाकर लेन-देन की जानकारी ली गई। एक आईपीएस से मॉल और होटल का बिल दिखाकर पूछा गया कि उसका पेमेंट कौन किया है? फ्लाइट की टिकट किसने कराई है? क्योंकि अधिकारी ने अधिकांश जगह खुद पेमेंट नहीं किया है।

    सीबीआई की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि कुछ आईपीएस, राज्य सेवा के अधिकारी समेत कई हवलदार और सिपाही पिछले तीन साल में 10 से ज्यादा मोबाइल बदल चुके हैं। हर बार एप्पल का एक से डेढ़ लाख का मोबाइल खरीदे। पुराने मोबाइल को तोड़ दिए हैं। सीबीआई में उनके पुराने मोबाइल की तलाश कर रही है।बहुत जल्द ही बड़ा खुलासा होने की संभावना है।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!