Tuesday, July 29, 2025
More

    विकासखंड छुरिया में प्रशासन तथा ग्रामीणों ने श्रमदान करके जल संरक्षण हेतु प्रभावशाली कदम उठाया

    छुरिया ।राजनांदगांव कलेक्टर के मार्गदर्शन में जल संकट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विकासखंड छुरिया के ग्राम पंचायत मासूल में प्रशासन तथा ग्रामीणों ने श्रमदान करके जल संरक्षण हेतु प्रभावशाली कदम उठाया है। ग्राम मासूल अंतर्गत नाले पर “मासूल- बुचाटोला” मार्ग के नाले पर कलेक्टर संजय अग्रवाल सीईओ सुरुचि सिंह जिला पंचायत,ग्रामवासियों, सरपंच, पंच, स्वच्छता दीदी, हरियाली दीदी एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से श्रमदान करके नाला में बोरी बंधान किया गया, जिससे भविष्य में वर्षा जल नाले में एकत्रित होगा तथा भूजल स्तर में वृद्धि होगी।बता दे ग्राम पंचायत मासूल – बुचाटोला जनसहयोग से नाले में बोरी बंधान कार्य करने वाले पहले पंचायत है,इसी तर्ज पर पूरे जिला में इसी तरह से नाला में जनसहयोग से नाला बंधान कार्य किया जाएगा।जल यात्रा के माध्यम से लोगों में जल संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाई जा रही है। मासूल तथा बुचाटोला में जल यात्रा का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसे कलेक्टर तथा सीईओ जिला पंचायत द्वारा भ्रमण के लिए रवाना किया गया।

    इस अभियान का उद्देश्य आने वाले समय में जल संकट से निपटने के लिए पानी की हर एक बूंद को संजोना और आमजन को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। जल का संग्रहण से भूजल स्तर को बढ़ावा मिलेगा तथा कृषि एवं पेयजल की आवश्यकता की पूर्ति में सहयोग मिलेगा।ग्रामवासियों ने इस पहल में उत्साहपूर्वक श्रमदान किया और जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया। इस अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि जल ही जीवन है और इसका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है।यह प्रयास अन्य ग्राम पंचायतों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।इस अवसर पर जनपद सीईओ होरीलाल साहू, एसडीओ गिरधर लारिया, एडीईओ हुमेश भंडारी,कार्यक्रम अधिकारी मोहित पटौती,सरपंच,पंच सहित जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!