Tuesday, July 29, 2025
More

    जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को प्रधानमंत्री कृषि फसल बीमा योजना के अंतर्गत आल ओवर परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया

    मोहला । छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम देशभर में एक और अवार्ड से सम्मानित होने पर गौरवान्वित हुआ है। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को प्रधानमंत्री कृषि फसल बीमा योजना के अंतर्गत आल ओवर परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना का 12 वां नेशनल रिव्यु कॉन्फ्रेंस एवं 8 वां नेशनल लेवल मॉनिटरिंग कमिटी 18 और 19 अप्रैल को कोवालम, केरल में आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मोहला-मानपुर जिले को ओवरऑल परफॉरमेंस ऑन इम्प्लीमेंटेशन ऑफ प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने यह अवार्ड प्राप्त किया है।

     

    जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी नवीन जिला है। यह जिला पूर्ण रूप से कृषि पर आधारित जिला है। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के लिए खरीफ फसल हेतु धान सिंचित एवं धान असिंचित फसल अधिसूचित किया गया था। इसी प्रकार रबी फसल के अंतर्गत चना, गेहूं सिंचित, गेहूं असिंचित, राई, सरसों एवं अलसी फसल अधिसूचित किया गया था। कलेक्टर के नेतृत्व एवं निर्देशन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का बेहत्तर क्रियान्वयन होने से जिले में बड़ी संख्या में कृषकों ने योजना अंतर्गत पंजीयन कराया था। किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए बेहत्तर प्रचार-प्रसार के साथ ही किसानों को योजना का भली भांति लाभ से अवगत कराने के चलते यह पुरस्कार जिले के लिए बड़ी उपलब्धि साबित हुआ है।

     

     

    Hot Topics

    Related Articles

    error: Content is protected !!